Girl Suicide : पालतू कुत्ते की मौत का सदमा नहीं सह पाई युवती…पट्टे को फंदा बनाकर झूल गई

Girl Suicide : पालतू कुत्ते की मौत का सदमा नहीं सह पाई युवती…पट्टे को फंदा बनाकर झूल गई

Girl Suicide: The young woman could not bear the shock of the death of the pet dog…swung by making a noose

Girl Suicide

कोरबा/नवप्रदेश Girl Suicide : पालतू कुत्ते की मौत का सदमा युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने मौत को गले लगा लिया। हैरान कर देने वाला यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां सिंचाई कॉलोनी रामपुर में रहने वाली ऋचा सोंधिया ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

ऋचा अपने पालतु डाॅगी को बड़े लाड़ प्यार रखती थी लेकिन सेहत खराब होने के करण पिछले दिनों उसकी मौत हो गई। पालतू कुत्ते के मौत के बाद से ही वह डिप्रेशन में चली गई थी जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

युवती की फ्रेंड कर रहा था परेशान

बताया जा रहा है, कि एक युवक के सहयोग से उसने डाॅगी को खरीदा था जिसकी मौत से युवक भी ऋचा को काफी परेशान किया करता था। सीविल लाईन थानांतर्गत सिंचाई काॅलोनी रामपुर में रहने वाली एक बीस वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

युवती के आत्महत्या करने के पीछे की कहानी को सुनकर आपकी आंखे भी नम हो जाएगी। अपने प्यारी डाॅगी की मौत के धक्का को वह बर्दाष्त नहीं कर सकी और उसके पट्टे को ही फंदा बनाकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रायपुर में रहकर डीसीए की पढ़ई कर रही ऋचा सोंधिया ने अपने साथी अनिकेत मिश्रा के साथ मिलकर 40 हजार में महंगे नस्ल का डाॅगी खरीदा था। ऋचा बड़े लाड़ प्यार से अपने प्यारे डाॅगी को रखती थी और हमेशा उसके साथ रहती थी।

पिछले दिनों डाॅगी की तबियत बिगड़ी और कुछ दिनों के बाद उसकी मौत हो गई। अपने प्यारे डाॅगी की मौत से ऋचा पूरी तरह से टूट गई थी और हमेशा रोती रहती थी, जिसके बाद डिपे्रशन में आकर उसने मौत को गले लगा लिया। बेटी की मौत से आहत मां का रो-रेाकर बुरा हाल है। मां ने बताय, कि डाॅगी की मौत को लेकर उसका साथी अनिकेत मिश्रा ऋचा को काफी परेशान कर रहा था फोन कर वह उसे बुरा भला भी कहता था।

मां दुर्गा राजस्व विभाग में है भृत्य

मृतका की मां दुर्गा राजस्व विभाग (Girl Suicide) में भृत्य के रुप में काम करती है। पति के छोड़कर जाने के बाद उसके जीने का सहारा उसकी बेटी ही थी लेकिन उसने भी आत्महत्या कर अपनी मां को अकेला छोड़ दिया। फांसी लगाए जाने के बाद ऋचा को फंदे से उतारकर एनकेएच अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां चिकित्सकांें ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *