Girish Pankaj : देश के सौ लेखकों की सूची में छत्तीसगढ़ के गिरीश पंकज भी शामिल

Girish Pankaj : देश के सौ लेखकों की सूची में छत्तीसगढ़ के गिरीश पंकज भी शामिल

Girish Pankaj,

रायपुर, नवप्रदेश। राजस्थान की मशहूर संस्था राही रैंकिंग प्रतिवर्ष देश के सौ बड़े लेखकों की सूची जारी करती है। यह सूची विभिन्न सर्वेक्षणों के आधार पर तैयार की जाती है।

इस वर्ष भी संस्था ने सूची जारी की है, जिसमें गत वर्ष की तरह पिछली बार भी छत्तीसगढ़ से सौ से अधिक पुस्तकों के लेखक गिरीश पंकज का नाम शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में गिरीश पंकज को उत्तर प्रदेश से हिंदी संस्थान की ओर से ढाई लाख रुपये के साहित्य भूषण सम्मान देने की घोषणा की गई है। राही रैंकिंग में शामिल लेखकों की कृतियों का साझा संकलन भी प्रकाशित हो रहा है। इसमें गिरीश पंकज के व्यंग्य कहानी, गजलें भी साझा संकलनों में प्रकाशित होंगी।

गिरीश पंकज की रचनाओं में अब तक बाईस छात्र शोध कार्य कर चुके हैं। उन्हें हिंदी भवन दिल्ली का प्रतिष्ठित लखटकिया सम्मान व्यंग्यश्री भी प्राप्त हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *