Bhent Mulakat : भानुप्रतापपुर क्षेत्र के अलग-अलग विभागों के लिए 39.75 करोड़ राशि का लोकार्पण, 106 विकास कार्यों की सौगात

Bhent Mulakat,

रायपुर, नवप्रदेश। सीएम भूपेश बघेल भानुप्रताप दौरे के दौरान 106 विकास कार्यों का लोकार्पण (Bhent Mulakat) किया। उसके लिए उन्होने 39.75 करोड़ रूपए लगाए।

साथ ही साथ 101 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 30.10 करोड़ रूपयों और 05 विकास कार्यों का लोकार्पण के 9.64  करोड़ (Bhent Mulakat) रूपए लगाए।

भूपेश बघेल ने अलग-अलग विभाग का लोकार्पण (Bhent Mulakat) किया। उन्होनेलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 13.64 करोड़ रूपयों के 20 विकास कार्यों, जल संसाधन विभाग के 4.83 करोड़ रूपयों के 02 विकास कार्यो, समग्र शिक्षा अंतर्गत शाला भवन निर्माण के लिए 21.85 लाख रूपयों, लोक निर्माण विभाग के 4.22 करोड़ रूपयों के 02 विकास कार्यों, जिला खनिज संसथान न्यास निधी के द्वारा 6.93 करोड़ लागत के 76 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

उन्होंने जल संसाधन विभाग के 3.46 करोड़ लागत के 02 विकास कार्यों, 5.71 करोड़ लागत से बने लोक निर्माण विभाग के 02 विकास कार्यो तथा सीएससी दुर्गूकोंदल में 46.95 लाख लागत से बने ऑपरेशन कक्ष का लोकार्पण भी किया।

स्थानीय जनजातीय संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण एवं आने वाली पीड़ियों को संस्कृति के गौरव को बढ़ाने हेतु भानुप्रतापपुर विधानसभा में 1.91 करोड़ लागत से बनाये जा रहे 23 गोटूलों एवं स्थानीय कलाकारों की कला को मंच प्रदान करने के लिए 1.30 करोड़ की लागत से 26 रंगमंचों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 2.79 करोड़ की लागत से 14 गांवों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य गोदामों का निर्माण कराया जायेगा।

You may have missed