आज का बेबाक : घुंघरू सेठ पंजाब का भी बेड़ा गर्क करके दम लेंगे

Ghungroo Seth will not rest until he destroys Punjab
Ghungroo Seth will not rest until he destroys Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की स्थिति पाकिस्तान के कठपुतली प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की तरह हो गई है। जिनके सिर पर अरविंद केजरीवाल पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर की तरह सवार हो गये हैं। वे मान को अपनी उंगली पर नचा रहे हैं।
अपने मुंह मियां मिटठू बनकर अपने हाथों अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। मेंढ़की मार कर खुद को बहुत बड़ा शिकारी बता रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया पर उन्हें लोग तबियत से गरिया रहे हैं। लगता है कि दिल्ली से हकाले गये घुंघरू सेठ औैर उनके मुनीम पंजाब का भी बेड़ा गर्क करके दम लेंगे।