पार्क में आधी रात को व्यायाम करने लगे भूत, अपने आप हिलती हैं मशीनें, देखें वीडियो |

पार्क में आधी रात को व्यायाम करने लगे भूत, अपने आप हिलती हैं मशीनें, देखें वीडियो

ghost excrcise in open air gym, open air gym, jhansi, navpradesh,

ghost exercise in open air gym

झांसी/नवप्रदेश। क्या भूत (ghost exercise in open air gym) भी अब अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए हैं? क्या पार्कों में स्थित ओपन एयर जिम (open air gym) में आधी रात को भूत (ghost exercise in open air gym) व्यायाम करने लगे हैं? ये सवाल उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में जून महीने में उठे थे।

झांसी (jhansi) के एक पार्क के ओपन एयर जिम (open air gym) में लगी दो व्यायाम करने की दो मशीनें अपने आप ही स्विंग होने लगती थी। इन शोल्डर प्रेस मशीनों पर कोई बैठा नहीं होता था और न ही इन पर कोई बल लगाया जाता था फिर भी ये मशीनें 20 मिनट तक अपने आप स्विंग होती थी। रात के समय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। देखेंं वीडियो-

जिसे देखने के बाद लोग झांसी (jhansi) के पार्क में जाने से डर गए थे। वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि दोनों शोल्डर प्रेस मशीनों में ग्रीस की मात्रा ज्यादा हो गई थी

जिसके कारण एक बार बल लगाने पर ये मशीनें अपने आप ही स्विंग हो रही थी। पुलिस ने इसमें किसी पैरानारर्मल एक्टिवटी से इनकार कर दिया।

झांसी के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने इस मामले में नवप्रदेश को बताया कि ये असामजिक तत्वों की शरारत है जिन्होंने इस तरह वीडियो शूट कर सोशल मीडिया में डाला गया है। एसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *