Ghatshila By-Election : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फूंका बिगुल

Ghatshila By-Election
Ghatshila By-Election : घाटशिला में जल्द ही होने वाले (Ghatshila By-Election) को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। सिटिंग सीट होने के कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा इसमें सबसे आगे नजर आ रहा है। शनिवार को कोलकाता से रांची जाने के क्रम में बहरागोड़ा स्थित वन विश्रामागर में ठहरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला (Ghatshila By-Election) को लेकर बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने समीर महंती से कहा कि आप बगल के विधायक हैं। घाटशिला (Ghatshila By-Election) को लेकर आपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कमर कसकर जुट जाइए। मौके पर मौजूद दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ने सीएम से कहा कि बहरागोड़ा विधायक का निरंतर सहयोग घाटशिला में पार्टी को मिल रहा है। सीएम के हौसला अफजाई के बाद उत्साहित विधायक समीर मोहंती ने कहा कि घाटशिला (Ghatshila By-Election) में पार्टी की निश्चित रूप से ऐतिहासिक मतों से जीत होगी। इसे लेकर हर एक कार्यकर्ता उत्साहित है।
मुख्यमंत्री पहुंचे कोलकाता, मंत्री-डीजीपी मिलने पहुंचे
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को कोलकाता पहुंचे जहां पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री एवं कोलकाता के महापौर (मेयर) फिरहाद हकीम ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से इसी दौरान पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने भी शिष्टाचार मुलाकात की।