GF-BF Reletion : एक प्यार ऐसा भी, कैदी पर हार बैठी दिल, 30 साल बाद होगा रिहा, लड़की है इंतजार में

GF-BF Reletion : एक प्यार ऐसा भी, कैदी पर हार बैठी दिल, 30 साल बाद होगा रिहा, लड़की है इंतजार में

902369174

नई दिल्ली, नवप्रदेश। प्यार कभी भी और किसी से भी हो सकता है। प्यार कभी भी जात-पात नहीं देखता। हाल में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई, जहां ये कपल एक दूसरे को KISS करते हुए नजर आया। दोनों ने आधिकारिक तौर पर अभी शादी नहीं (GF-BF Reletion) की है, लेकिन ये दोनों ही लोग एक दूसरे को पति-पत्‍नी मानते हैं।

एसेक्‍स (ब्रिटेन) की रहने वाली नाओमी वाइस (26) अमेरिकी की मिशीगन जेल में बंद कैदी विक्‍टर ओक्‍वेंडो (31) से इश्‍क कर बैठीं। दोनों की मुलाकात ‘पत्र-मित्र स्‍कीम’ (Pen Pal Scheme) के तहत हुई। दोनों एक दूसरे से दो साल से संपर्क में थे। लंबे अर्से तक चली चैट के बाद नाओमी ने उनका निकनेम ‘एनिमल’ रख (GF-BF Reletion) दिया था।

नाओमी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, वो अपनी जिंदगी को लेकर खुलकर काफी ओपन हैं। वह ‘जेल वाइफ’ होने के नाते कई चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वह मैनचेस्‍टर में मौजूद अपने घर से पहली बार विक्‍टर से मिलने मिशीगन (अमेरिका) सोमवार को गईं। नाओमी ने बताया कि उनके ‘पति’ ने उनका चेहरा पकड़ा और जोर से KISS की। विक्‍टर ने उन्‍हें तीन अंगूठी भी गिफ्ट (GF-BF Reletion) की।

जिनमें सगाई और शादी की अंगूठी शामिल हैं। विक्‍टर से मिलने के अनुभव के बारे में उन्‍होने कहा, ‘मैं सुरक्षा से गुजरती हुई उनके पास पहुंची। सबसे पहले मैंने उनका पीछे से सिर देखा। उनको देखते हुए मुझे लगा क्‍या ये सच है? मैं बहुत नर्वस हो गई थी। मेरा पूरा शरीर हिल रहा था।’ 

विक्‍टर को साल 2034 में पैरोल मिल सकती है, लेकिन वो अपने अपराध के लिए 2052 तक जेल में रह सकते हैं। नाओमी ने विक्‍टर को जल्‍द रिहा कराने के लिए एक पेटिशन शुरू की। जिसके लिए अब तक 26 हजार से ज्‍यादा लोग हस्‍ताक्षर कर चुके हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *