Geyser Leak : बहुत सावधान…! गीजर लीक होने से गर्भवती महिला की मौत
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Geyser Leak : गीजर से गैस लीक होने से एक गर्भवती महिला की असमय मौत हो गई। यह घटना फरीदाबाद की है जहां एक होटल की जनरल मैनेजर की मौत हुई।
दरअसल, रुचा आम दिनों की तरह शाम घर लौटने के बाद बाथरूम में नहाने गई थीं। काफी देर तक जब रुचा बाथरुम से बाहर नहीं आईं तो घरवालों को शक हुआ। परिजनों ने आवाज लगाई लेकिन रुचा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। पड़ोसियों की मदद से बाथरुम का गेट तोड़ा गया। देखा तो वह बेसुध जमीन पर पड़ी हुई थीं।
रुचा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी। रुचा 3 महीने की गर्भवती थीं। पुलिस ने जांच में पाया गया कि गीजर ऑन रहने के चलते गैस पूरे बाथरूम में भर गई। रुचा को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिली और उसकी मौत हो गई।
ध्यान रखने योग्य बातें
गैस गीजर लगवा चुके हैं तो गैस सिलिंडर और गीजर दोनों बाथरूम से बाहर रखें।
पानी पाइप से बाथरूम तक ला सकते हैं।
बेहतर होगा कि बाथरूम का दरवाजा बंद करने से पहले ही बाल्टी में गर्म पानी भर लें।
गीजर बंद करने के बाद ही नहाएं।
सुनिश्चित करें कि बाथरूम में क्रॉस वेंटिलेशन हो, साथ ही ISI मार्का यूज करें।
कोई नहाकर निकले तो तुरंत बाद बाथरूम में नहाने न जाएं। कुछ देर के लिए दरवाजा खुला छोड़ दें।
एक के बाद एक लगातार कई लोगों के नहाने से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड जमा होने की आशंका बढ़ जाती है।