General Election 2024 Third Phase : छत्तीसगढ़ में शाम 6 बजे तक ही वोटिंग, 5 बजे तक 66.87% मतदान

General Election 2024 Third Phase : छत्तीसगढ़ में शाम 6 बजे तक ही वोटिंग, 5 बजे तक 66.87% मतदान

General Election 2024 Third Phase :

General Election 2024 Third Phase :

ढाई घंटे बाद बूथ में आई लाइट; आंधी-बारिश में बैनर-पोस्टर उड़े

रायपुर/नवप्रदेश। General Election 2024 Third Phase : छत्तीसगढ़ में शाम 6 बजे तक ही वोटिंग, 5 बजे तक 66.87% मतदान, लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में शाम 5 बजे तक 66.87% मतदान दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ में तीसरे फेस के इस चुनाव में शाम 6 बजे तक ही मतदान होंगे।

आज हुए मतदान के दौरान प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों में भीषण गर्मी, बदली और फिर अंधड़-तूफान का भी असर दिखा। बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा, कोरबा और रायगढ़ के अलावा दुर्ग में भी मौसम का मिजाज मतदाताओं की तरह बदलता दिखा।

अंतिम चरण में प्रदेश में 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हो रहा है। शाम 5 बजे तक 66.87% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 75.84% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 60.05% मतदान हुआ है। रायपुर में मतदान के लिए पहुंचे एक व्यक्ति को मृत बता दिया। उन्हें मतदान करने से रोक दिया गया है।

अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 66.87% मतदान

-बिलासपुर- 60.05%

-दुर्ग- 62.44%

-जांजगीर-चांपा-62.44%

-कोरबा- 70.60%

-रायगढ़-75.84%

-रायपुर-61.25%

-सरगुजा-74.17%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *