BIG BREAKING : अवैध बम फैक्ट्री में कई धमाके, 8 की मौत, दर्जनों घायल |

BIG BREAKING : अवैध बम फैक्ट्री में कई धमाके, 8 की मौत, दर्जनों घायल

gaziabad, illegal cracker factory, blast, navpradesh,

gaziabad illegal cracker factory blast

गाजियाबाद/ए.। उप्र के गाजियाबाद (gaziabad) के मोदीनगर तहसील में एक अवैध बम फैक्टरी (illegal cracker factory) में धमाका (blast) होने से आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा बरखवां गांव में हुआ।

फैक्टरी (iilegal cracker factory) अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में रविवार की दोपहर एक के बाद एक कई धमाके (blast) हुए। अब तक हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की मौत की पुष्टि हो गई है।

मामले की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद (gaziabad) के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलि अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से शवों को निकालने के साथ ही आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है।

रविवार को भी चालू था काम

पुलिस की मानें तो अवैध फैक्ट्री में रविवार को भी बम बनाने का काम जारी था। बताया जा रहा है कि उस वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब 30 लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक धमाका हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते इसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए और पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। अंदर काम कर रहे मजदूरों ने भागने का प्रयास तो किया, लेकिन आग की लपटों में बुरी तरह से घिर जाने की वजह से कुछ ही लोग बाहर निकल पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *