Gautam Gambhir Coach : टीम इंडिया के कोच की कुर्सी सुरक्षित, BCCI उपाध्यक्ष का बड़ा बयान
Gautam Gambhir Coach
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच (Gautam Gambhir Coach) गौतम गंभीर को लेकर चल रही अटकलों पर बीसीसीआई ने साफ और दो टूक रुख अपनाया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल गौतम गंभीर को भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से हटाने की कोई योजना नहीं है।
उन्होंने उन मीडिया रिपोर्ट्स को पूरी तरह खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि गंभीर को टेस्ट टीम के कोच पद से हटाकर उनकी जगह किसी अन्य को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि बीसीसीआई ने इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया है। इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि मीडिया में गौतम गंभीर को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने साफ किया कि गंभीर को हटाने या उनके स्थान पर किसी नए कोच की नियुक्ति को लेकर बोर्ड स्तर पर कोई विचार नहीं किया गया है।
राजीव शुक्ला ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट कर चुके हैं। सैकिया ने कहा था कि भारत के लिए नया कोच लाने या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Coach) को हटाने से जुड़ी खबरों में कोई दम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि लोग अपने स्तर पर जो चाहे सोच सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर सवाल उठने लगे थे और उनके भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें सामने आई थीं। हालांकि, अब बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बयानों से यह साफ हो गया है कि बोर्ड गंभीर पर भरोसा बनाए हुए है।
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम के सामने अब अगली बड़ी चुनौती अगले वर्ष होने वाला टी-20 विश्व कप है, जहां टीम इंडिया अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। उससे पहले भारतीय टीम जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की अहम सीरीज खेलेगी, जिसे आगामी बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
