Gaurav Dwivedi : अनार्की की CG में शूटिंग शुरु, गौरव द्विवेदी और सीएस अमिताभ जैन ने दिया क्लैप, वेब सीरिज में तिंग्मांशु धूलिया और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार कर रहे हैं अभिनय

Gaurav Dwivedi : अनार्की की CG में शूटिंग शुरु, गौरव द्विवेदी और सीएस अमिताभ जैन ने दिया क्लैप, वेब सीरिज में तिंग्मांशु धूलिया और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार कर रहे हैं अभिनय

रायपुर। बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरिज की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ एक अच्छा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जगहों में अब शूटिंग की खबरें आते रहती है।

ऐसे ही एक वेबसीरिज अनार्की की प्रदेश में शूटिंग शुरु हो गई है। जिसका क्लैप देने प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन अपनी पत्नी और सीएम के सलाहकार गौरव द्विवेदी छत्तीसगढ़ क्लब पहुंचे।

डायरेक्टर तारिक खान निर्देशित अनार्की में तिग्मांशु धूलिया, अनिता हासनंदनी, पीयुष मिश्रा, जाकिर हुसैन और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार काम कर रहें है। अप्रैल में इसका पहला शेड्यूल शूट हो चुका है।

अब रायपुर में इसका दूसरा और अंतिम शेड्यूल शूट हो रहा है। इस मौके पर अमिताभ जैन और गौरव द्विवेदी ने प्रदेश सरकार की फिल्म पॉलिसी के बारे में कहा कि इससे प्रभावित होकर बॉलीवुड छत्तीसगढ़ की ओर आकर्षित हो रहा है। निर्देशक को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *