GauDhan Nyay Yojna : लाल कुमार पटेल ने कहा - गोधन न्याय योजना कमाता हूं हर महीने 36 हजार, मुलुराम ने हाट-बाजार क्लीनिक योजना से मिले लाभ के बारे में बताया सीएम से

GauDhan Nyay Yojna : लाल कुमार पटेल ने कहा – गोधन न्याय योजना कमाता हूं हर महीने 36 हजार, मुलुराम ने हाट-बाजार क्लीनिक योजना से मिले लाभ के बारे में बताया सीएम से

GauDhan Nyay Yojna,

रायगढ़, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुँचे। मुख्यमंत्री ने नवापारा में ग्रामीणों के आस्था के केंद्र मुनिचुआं आश्रम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री बघेल ने मुनिचुआं आश्रम परिसर में बरगद का पौधा (GauDhan Nyay Yojna) भी लगाया।

 इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विशेष रूप से काशी घास से बनाई गई टोपी पहनाई। मान्यता है कि काशी घास का फूल खिलने से वर्षा ऋतु संपन्न होती है। भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को नवाखाई पर्व की बधाई (GauDhan Nyay Yojna) दी।

किसान बसन्त कुमार ने योजनाओं का लाभ मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की और बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 94-94 हजार की दो किश्त मिल गई है।

बिजली बिल में 9 हजार 194 रु की छूट मिली और 70 हजार का कर्जा माफ हुआ। इस बात पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतना फायदा हुआ तो बहू को भी कुछ लाकर (GauDhan Nyay Yojna) दो!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत के दौरान निर्मला चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन मिट्टी का तेल 100 रूपये लीटर मिल रहा, लगातार रेट बढ़ रहा है।इस पर खाद्य अधिकारी ने बताया कि मिट्टी तेल का रेट घटता-बढ़ता रहता है। पिछले महीने 102 रुपये था, इस माह 89 है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत के दौरान लाल कुमार पटेल ने बताया कि गोधन न्याय योजना बहुत अच्छी है, मैं हर महीने 36 हजार का गोबर बेचता हूं, इस पैसे से अच्छे से घर चल रहा है। 

भेंट-मुलाकात में अपनी बात रखते हुए मुलुराम ने बताया हाट-बाजार क्लीनिक योजना से सभी दवाइयां मुफ्त में मिल रही हैं, बहुत ही अच्छी योजना है।

You may have missed