गेट 2025:30 विषयों के लिए परीक्षा, दो में हो सकेंगे शामिल

गेट 2025:30 विषयों के लिए परीक्षा, दो में हो सकेंगे शामिल

GATE 2025 exam pattern syllabus instructions released Raipur

GATE 2025 exam pattern syllabus instructions released Raipur

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रूड़की ने एग्जाम पैटर्न-सिलेबस जारी कर दिया है

रायपुर/नवप्रदेश। Indian Institute of Roorkee has released the exam pattern-syllabus: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए एग्जाम पैटर्न, सिलेबस समेत अन्य को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रूड़की की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा कब होगी, आवेदन कब से भरे जाएंगे। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। 3 घंटे का पेपर होगा। (Indian Institute of Roorkee has released the exam pattern-syllabus) इसमें जनरल एप्टीट्यूड (जीए) 15 और चयन विषय से 85 अंकों के लिए सवाल पूछे जाएंगे। पेपर में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चन (एमएसक्यू) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन (एनएटी) पैटर्न में प्रश्न होंगे।

गौरतलब है कि गेट पीजी स्तर की प्रवेश परीक्षा है। (Indian Institute of Roorkee has released the exam pattern-syllabus) इसका आयोजन सात आईआईटी और आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। गेट, आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी और गेट स्कोर स्वीकार करने वाले विभिन्न संस्थानों में एमई और एमटेक में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। बीटेक तीसरे वर्ष में पढ़ रहे छात्र गेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *