गैस प्रोसेसिंग प्लांट में लगी आग, तीन जवान समेत चार की गई जान

गैस प्रोसेसिंग प्लांट में लगी आग, तीन जवान समेत चार की गई जान

gas processing plant, fire, cisf jawan, employee, die,

ongc plant fire

मुंबई/नवप्रदेश। ऑयल एंड गैस प्रोसेसिंग प्लांट ( gas processing plant)  में आग (fire) लगने की घटना में तीन सीआईएसएफ के जवान (cisf jawan) व एक कर्मी (employee) की मृत्यु (die) हो गई। मंगलवार की सुबह हुआ यह हादसा नवी मुंबई के ओएनजीसी प्लांट (ongc plant) का है। जिस कर्मी की मौत हुई है वह ओएनजीसी (ongc) का ही है।

नवी मुंबई के पुलिस कमिश्रर संजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है। आग की लपटों में तीन लोग झुलस भी गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करायाग या है। वहीं डिप्टी कमिश्रर अशोक दुधे ने कहा कि आग पर काबू पाया जा चुका है। प्लांट  ( gas processing plant)  के आसपास के लोगों को भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान देने की अपील की है।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed