125 नग हीरे के साथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय हीरा तस्करों को धर दबोचा
- गरियाबंद जिले में हीरा तस्करों के खिलाफ लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही 125 नग हीरा कीमती लगभग 20 लाख रूपये किया गया जप्त
- -लाॅक डाउन अवधि में 830 लीटर अवैध शराब के साथ 107 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
- नारकोटिक्स एक्ट के तहत 04 प्रकरण में 09 आरोपी गिरफ्तार 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
गरियाबंद । गरियाबंद जिले (Gariaband district) में अवैध कारोबारियों (Illegal Businessmen) के खिलाफ लगातार कार्यवाही (Continuous action against) करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिससे जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, (Diamond smugglers) अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता एवं जुआ/सट्टेबाजां पर नकेल कसी है।
राज्य में पहली बार जप्त 125 नग हीरा
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार 125 नग हीरा कीमती लगभग 20 लाख रूपये हीरा तस्करों (Diamond smugglers) से जप्त कर कार्यवाही की गई है। पूर्व में 02 हीरा तस्कारों से 56 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।
इस अभियान में 830 लीटर अवैध शराब के साथ 107 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत 04 प्रकरण में लगभग 14 कि.ग्रा. गांजा जप्त कर 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। जिले में जुआ/सट्टा पर नकेल कसते हुए 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर भी मौजूद थे।
हीरा को बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतजार
पुलिस अधीक्षक पटेल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जाडापदर के मोबाईल टावर के सामने एक लाल रंग के सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक ओ डी 26-4997 में दो व्यक्ति अपने पास रखे हीरा को बेचने के फिराक में घुमकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी मैनपुर को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।
जिस पर थाना प्रभारी मैनपुर उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से तलाशी लेने पर 125 नग हीरा मिला। आरोपियों से पुछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 35/2020 धारा 379, 34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से प्राप्त 125 नग हीरा, तौल यंत्र, 03 नग मोबाईल एवं प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना मैनपुर प्रभारी भूषण चन्द्राकर, स0उ0नि0 नंदकुमार नेताम, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, आरक्षक माधव साहू तथा सैनिक पुरूषोत्तम दाहटे का कार्य सराहनीय रहा।
अपराध क्रमांक 35/2020 धारा 379, 34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।
आरोपीगण –
(01) जोखोराम पिता उज्जवल राम मेहर उम्र 56 वर्ष साकिन सीनापाली थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)
(02)विकास पिता सुन्दर सिंग मांझी उम्र 25 वर्ष साकिन सीनापाली थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)
जप्त सामग्री – (01) एक प्लास्टिक डिब्बा में कुल 125 नग छोटे-बड़े चमकदार हीरा पत्थर खनिज पदार्थ जुमला कीमती 20,000,00- रूपये
(02)एक मोटर सायकल ओडी 26-4997 कीमती 20,000
(03) 03 नग मोबाईल जुमला कीमती 3,000 रूपये
(04) एक नग तौल यंत्र कीमती 1000- रूपये