Gariaband Bhent Mulakat : सीएम ने अधिकारियों से पूछा- एकल शिक्षक का भी ट्रांसफर हो गया है...सुनें जवाब

Gariaband Bhent Mulakat : सीएम ने अधिकारियों से पूछा- एकल शिक्षक का भी ट्रांसफर हो गया है…सुनें जवाब

Gariaband Bhent Mulakat: CM asked the officials – single teacher has also been transferred… listen to the answer

Gariaband Bhent Mulakat

गरियाबंद/नवप्रदेश। Gariaband Bhent Mulakat : भेंट मुलाकात कार्यक्रम गरियाबंद में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देशित किया कि अधिकारी नियमित रूप से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लें। योजनाओं की मॉनिटरिंग करे। यह वनांचल क्षेत्र है। यहाँ बहुत काम करने की आवश्यकता है। बिजली,पानी,शिक्षा और स्वास्थ्य के दिशा में बेहतर कार्य करे।

उन्होंने जिले में धान खरीदी, गोठान, विद्युत, लो वोल्टेज, सड़क मरम्मत, स्कूलों में शिक्षक (Gariaband Bhent Mulakat) और भवन मरम्मत, पुल पुलिया की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत आना अच्छी बात नहीं है। ऐसा काम करें कि शिकायत की गुंजाइश न रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूछा – शिक्षा की स्थिति क्या है, एकल शिक्षक का भी ट्रांसफर हो गया है। इस पर अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफर को रोका गया है। शासन स्तर के हैं, फिर भी रिलीव नहीं किया गया है।

जाति प्रमाणपत्र को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने इस दौरान महरा जाति प्रमाणपत्र को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश। अधिकारियों से कहा गया कि सभी जगह में यह समस्या आ रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यहाँ बहुत काम करने की जरूरत है, जंगल बहुत है सड़क, बिजली,स्कूल, पुल, पेयजल में काम करना है।बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रो में बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कुछ में स्वीकृति मिलने के साथ निविदा जारी है। मुख्यमंत्री ने लो वोल्टेज की जानकारी ली। इस पर अधिकारी ने बताया कि दूरी की वजह से कुछ क्षेत्रों में है। एक दो हफ्ते में ठीक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बिजली पहुंचाने के लिए चिन्हाकित पेड़ो की कटाई के लिए डीएफओ को निर्देश दिए।

पिछड़ी जनजाति के भर्ती के लिए मेरिट के आधार पर पदों में भर्ती की सहमति दी है। हाट-बाजार क्लिनिक को बहुत छोटे-छोटे बाजार में न कर बड़े बाजार में करने और ओपीडी को बढ़ाने के निर्देश। रीपा में पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी जोड़ने के निर्देश। लोहार, कुम्हार सहित अन्य को जोड़ने के संबंध में निर्देश। रुरल इंडस्ट्रियल पार्क स्व-सहायता समूह पर ही केंद्रीकृत नहीं होने चाहिए, यह एक्टिविटी उद्योग से संबंधित जैसे दाल, हॉलर मिल जैसे हो। इस उद्योग के संचालन के लिए चयन ऐसे व्यक्ति का करना है जो मार्केटिंग स्किल, रिस्क क्षमता वाला और जुझारू हो।

गौठान की स्थिति की ली जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में गौठान की स्थिति की जानकारी ली। इस पर कलेक्टर ने बताया कि गोबर खरीदी चालू है। एक्टिव किया जा रहा है। उड़ीसा से लगे क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने के निर्देश।
बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि मिट्टी तेल पूरे क्षेत्र में जाने की शिकायत कल देवभोग में आई थी, इस पर खाद्य अधिकारी ने बताया 3kl का उठाव हुआ था। निर्देश दिया गया कि दुकान में मिट्टी तेल जीरो बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
हर दुकान में स्टॉक मेंटेन होने चाहिए, कोई आये लेने तो उन्हें मिलना चाहिए।

ये शिकायतें भी सुनीं

भेंट-मुलाकात में मिली शिकायत के सम्बंध में निर्देश। देवभोग में 5 गांव में पानी नहीं मिलने की शिकायत की, राशनकार्ड नहीं बना पाए परिवारों का राशनकार्ड की शिकायत दूर करने, बकरी शेड बनाने, पारधी जाति के लोगों के व्यवसाय को प्रोत्साहित करने छिंद के पौधे का रोपण करने के निर्देश दिए। राजस्व और वन भूमि का पट्टा वितरण आवेदनों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश।

पारंपरिक व्यवसाय करने वाले लोहार, मोची, कुम्हार जैसे लोग पात्र हो सकते हैं ऐसे लोगों को भूमिहीन न्याय योजना से जोड़ें। मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूल बिल्डिंग की रिपेयरिंग, सड़क की मरम्मत, धान खरीदी की ली जानकारी। अधिकारी ने बताया कि 86,900 से अधिक किसानों का पंजीयन हुआ है। धान खरीदी के साथ खाते में भुगतान किया जा रहा है। उठाव भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा- धान गीला तो नहीं है, इस पर अधिकारी (Gariaband Bhent Mulakat) ने बताया कि अभी ऐसा नही है, रिजेक्शन कम है।

https://www.youtube.com/watch?v=Rx2l-oVLK-I&feature=youtu.be

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *