Garba Competition : गरबे की थाप पर झूमीं छात्राएँ, माताशबरी कन्या महाविद्यालय में उमड़ा रंगारंग उत्सव

Garba Competition
Garba Competition : शासकीय माता शबरी नवीन कन्या महाविद्यालय में गरबा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने पारंपरिक धुनों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। माहौल गरबे की ताल पर इतना सराबोर रहा कि दर्शक भी उत्साह से झूम उठे।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ. सपना हेनरी, डॉ. पुष्पा भंडारी और डॉ. ऊषा तिवारी मौजूद रहीं। संचालन की जिम्मेदारी डॉ. सुरेखा एवं डॉ. यति पटेल ने निभाई, वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरती सिंह ने प्रस्तुत किया।

प्राचार्य डॉ. के. के. भंडारी ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा, “सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल प्रतिभा को निखारते ही नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और विरासत के प्रति गर्व की भावना (Garba Competition) भी जगाते हैं।” निर्णायकों ने भी छात्राओं के आत्मविश्वास और लयबद्ध प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हर समूह ने गरबा की असली आत्मा को जीवंत कर दिया, विजेताओं का चयन करना बेहद कठिन रहा।”

इस अवसर पर डॉ. सिन्हा, डॉ. शुक्ला, डॉ. ललिता, डॉ. बेला, डॉ. वंदना, श्री दीपक शुक्ला, डॉ. आर. के. पटेल, डॉ. एस. के. पटेल, डॉ. दीपिका समेत महाविद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। आयोजन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. शोभा महेश्वर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

परिणाम:
प्रथम स्थान : अनुषा एवं समूह तथा नीतू महिलांगे एवं समूह (संयुक्त)
द्वितीय स्थान : शालिनी यादव एवं समूह

तृतीय स्थान : नेहा साहू एवं समूह
अंत में जब छात्राओं ने गरबे की थाप पर ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुतियाँ (Garba Competition) दीं, तो पूरा सभागार उल्लास और उमंग से गूंज उठा।
