Ganpati Ispat Urla Raipur : गणपति इस्पात में आग लगने से हडक़ंप, डेढ़ घंटे बाद हालात पर काबू

Ganpati Ispat Urla Raipur : गणपति इस्पात में आग लगने से हडक़ंप, डेढ़ घंटे बाद हालात पर काबू

Ganpati Ispat Urla Raipur :

Ganpati Ispat Urla Raipur :

रायपुर/नवप्रदेश। Ganpati Ispat Urla Raipur : उरला थाना क्षेत्र स्थित गणपति इस्पात में शुुक्रवार की सुबह ट्रांसफार्मर में आग लगने से हडक़ंप मचा रहा। ट्रांसफार्मर में पहले चिंगारी निकलने और फिर आग के भभकने के बाद वहां काम पर तैनात कर्मचारी किसी तरह से खुद को बचाकर भाग खड़े हुए। डेढ़ घंटे बाद हालात पर काबू पाया जा सका।

आगजनी की घटना की तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री के अंदर लगे ट्रांसफॉर्मर यूनिट में लगी। इससे 6 ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जल गए हैं। पुलिस ने बताया, फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों की मदद से स्थिति पर काबू कर लिया गया। करीब डेढ़ घंटे में आग बुझाया जा सका। लिंक में क्लिक करके देखिये फैक्ट्री में आग का दृश्य…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1781255300705611855

उरला पुलिस ने बताया, आगजनी की घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। ट्रांसफार्मर में बिजली सप्लाई की लोड बढऩे की वजह से आगजनी की घटना हुई है। आगजनी का केस दर्ज कर पुलिस अपनी ओर से जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *