Ganja Taskar : कोंडागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
कोण्डागांव/नवप्रदेश। Ganja Taskar : कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लगातार चेकिंग की जा रही है। यही वजह है कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 648 किलो गांजे के साथ पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
ट्रक की वाटर फिल्टर मशीन के अंदर छिपाकर ला रहा था गांजा
तस्कर से बरामद गांजे (Ganja Taskar) की कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए है। तस्कर आंध्र प्रदेश से ट्रक में वाटर फिल्टर मशीन के अंदर प्लास्टिक के लगभग 290 पैकेट में गांजा छिपाकर ला रहा था, जिसे कोंडागांव में वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एसडीओपी कोंडागांव, निमितेष सिंह परिहार की देखरेख में मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर लगातार चेकिंग की जा रही है।
चेकपोस्ट पर तैनात जवान चौबीसों घंटे करते है निगरानी
गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने NH-30 पर चेकपोस्ट लगाया है। हर रोज यहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। वाहनों की चेकिंग के दौरान जगदलपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया था। ट्रक में वाटर फिल्टर मशीन रखी हुई थी। जब जवान ट्रक में चढ़े और मशीन को देखा तो उस दौरान जवानों को गांजे की गंध आने लगी। इसके बाद मशीन को नीचे उतरवाकर खुलवाया गया।
मशीन के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में 290 पैकेट में 648 किलो गांजा छिपाकर रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। तस्कर ने अपना नाम सतबीर उर्फ गुर्जर (58) बताया है जो हरियाणा का रहने वाला है। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वो आंध्र प्रदेश से गांजा की तस्करी कर CG के रास्ते हरियाणा लेकर जा रहा था। हरियाणा के मार्केट में वहां के किसी लोकल तस्कर तक गांजा पहुंचाना था। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी को न्यायालय पेश कर भेजा जेल
कोंडागांव के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि गांजा तस्करों (Ganja Taskar) के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां 24 घंटे जवान तैनात रहते हैं। जवानों का काम इस रास्ते से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी लेना है। यही कारण है कि आज वाहनों की तलाशी के दौरान एक तस्कर को 648 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।