Gangubai Kathiyabadi : पाकिस्तान के एक रेंटोरेंट हो रहा गंगूबाई कारण ट्रोल, जानिए पूरा मामला

Gangubai Kathiyabadi : पाकिस्तान के एक रेंटोरेंट हो रहा गंगूबाई कारण ट्रोल, जानिए पूरा मामला

Gangubai Kathiyabadi,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। पाकिस्तान के रेस्टोरेंट मार्केटिंग की एक ऐसी तकनीक अपनाई, जहां गंगूबाई काठियावाड़ी के एक सीन को यूज़ किया है।

जिसके कारण इस फिल्म के फैन के कुछ इमोशंस हर्ट (Gangubai Kathiyabadi) हो गए हैं। रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने कस्टमर को रिझाने के लिए आलिया भट्ट का एक फेमस सीन इस्तेमाल कर लिया है।

जिसमें वे अपना एक डायलॉग कहती हुई नजर आती है। ‘आ जा ना राजा- क्यों इंतजार कर (Gangubai Kathiyabadi) रहे हो?

दरअसल, रेस्टोरेंट ने अपने एडवर्टाइजमेंट में इस सीन को यूज कर लिखा- ‘आ जा ना राजा- क्यों इंतजार (Gangubai Kathiyabadi) कर रहे हो? Swings सभी राजाओं को आवाज दे रहा है।

आ जाओ और सोमवार को Swings में पुरुषों को दिए जाने वाले 25 प्रत‍िशत डिस्काउंट का लाभ उठाओ।’ रेस्टोरेंट ने कस्टमर्स को आकर्ष‍ित करने के लिए कुछ नया करने की जरूर सोची, पर गंगूबाई काठियावाड़ी से आलिया के इमोशनल सीन को लेना, उनके लिए भारी पड़ गया है।

रेस्टोरेंट के इस एडवर्टाइजमेंट ट्र‍िक की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है. एक यूजर ने लिखा- ‘आप एडवर्टाइजमेंट के लिए इतने पीड़ादायक सीन को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?’

दूसरे ने लिखा- ‘आप लोगों के साथ क्या गलत है? ये बहुत ही खराब मार्केटिंग स्ट्रैटजी है।’ बाकी लोगों ने भी कुछ ऐसे कमेंट्स किए हैं- ‘क्या घटिया मार्केटिंग है।’ ‘मैंने तीन बार उल्टी की। सच में, आप लोगों के साथ क्या गलत है।’ ‘इसे तुरंत डिलीट करें। शर्मनाक’ ‘Swing को बॉयकॉट कर रहे हैं। किसने इसे अप्रूव किया?’ ‘ये बहुत निराशाजनक है।’

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *