Ganesh Visarjan Accident : गणेश विसर्जन की झांकी में दर्दनाक हादसा…3 की मौत…मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक

Ganesh Visarjan Accident
Ganesh Visarjan Accident : जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा – “ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। इस दुःख की घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ खड़ी है।”
तत्काल मदद और राहत राशि
मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था करने और तत्काल राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।