Ganesh Chaturthi Business Boom : गणेशोत्सव से खिलेगा व्यापार का चेहरा…देशभर में 30 हजार करोड़ की सनातन अर्थव्यवस्था सक्रिय…

Ganesh Chaturthi Business Boom
Ganesh Chaturthi Business Boom : गणेश चतुर्थी केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं बल्कि देश की सनातन अर्थव्यवस्था (Sanatan Economy) को नई ऊर्जा देने वाला अवसर भी है। अनुमान है कि इस साल उत्सव के दौरान करीब 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार (Ganesh Chaturthi Business Boom) होगा। अकेले दिल्ली में ही 300 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की संभावना जताई गई है।
देशभर में 20 लाख से अधिक गणेश पंडाल सजाए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र में सात लाख, कर्नाटक में पांच लाख, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में दो-दो लाख, मध्यप्रदेश में दो लाख और दिल्ली में लगभग 800 पंडाल शामिल हैं। हर पंडाल का औसत खर्च 50 हजार रुपये मानें तो केवल आयोजन पर ही 12,000 करोड़ रुपये(Ganesh Chaturthi Business Boom) का सीधा असर दिखेगा।
आस्था से उपजा बाजार
गणेशोत्सव में मूर्तिकारों, फूल विक्रेताओं, हलवाई, कैटरिंग सेवाओं, ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिशियन, डेकोरेटर और हजारों तरह के छोटे व्यापारियों को काम मिलता है। इसके साथ ही खुदरा खरीदारी, पर्यटन और सांस्कृतिक आयोजनों से बाजार की रफ्तार और बढ़ जाती है।
स्वदेशी वस्तुओं की बढ़ी मांग
इस बार उपभोक्ताओं की प्राथमिकता मेड इन इंडिया उत्पादों की ओर है। गणेश मूर्तियों से लेकर सजावटी सामान और प्रसाद सामग्री तक में स्थानीय व्यापारियों को अधिक लाभ(Ganesh Chaturthi Business Boom) मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहार की यह मांग अगले तीन महीनों के त्योहारी सीजन के लिए मजबूत आधार बनेगी।