Gandhi Jayanti : पीएम मोदी-सोनिया समेत कई नेताओं ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti : पीएम मोदी-सोनिया समेत कई नेताओं ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti: Many leaders including PM Modi-Sonia paid tribute at Rajghat

Gandhi Jayanti

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Gandhi Jayanti : आज देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है। देशभर में बापू को याद करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

पीएम मोदी के अलावा कई नेताओं का बापू के समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचना जारी है। इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी बापू को नमन किया। राजघाट पर बापू की स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर बापू को याद करते हुए ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर, हम महात्मा गांधी के जन्मदिन और शांति, सम्मान और सभी के द्वारा साझा की जाने वाली आवश्यक गरिमा के मूल्यों का जश्न मनाते हैं। हम महात्मा गांधी के मूल्यों को अपनाकर और संस्कृतियों में काम करके आज की चुनौतियों को हरा सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *