Gamblers Arrested : बेख़ौफ़ होकर खेल रहे थे लाखों का जुआ, पकड़े गए तो थाने में मुंह छुपाते रहे

Gamblers Arrested : बेख़ौफ़ होकर खेल रहे थे लाखों का जुआ, पकड़े गए तो थाने में मुंह छुपाते रहे

Gamblers Arrested :

Gamblers Arrested :

जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 6,81,500/-रूपये एवं 09 नग मोबाईल किया गया जप्त

रायपुर/नवप्रदेश। Gamblers Arrested : राजधानी रायपुर में बेख़ौफ़ होकर संभ्रांत परिवार के लड़के लाखों रूपये दांव में लगाकर जुआ खेल रहे थे। लेकिन जब रायपुर पुलिस ने दबिश देकर सभी 9 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची तो जुआ खेलने वाले अपना मुंह छुपाते दिखे। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 6,81,500/-रूपये एवं 09 नग मोबाईल जप्त किया।

कार्यवाही में निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्रभारी ए.सी.सी.यू., सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा आर. महिपाल सिंह तथा थाना अभनपुर से उनि. सोमन लाल सिन्हा, धनश्याम सिन्हा, प्रआर दिलीप भतपहरी, आर. रामकृष्ण राठौर एवं हरिश चन्द्र कोसले की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. विनय जैन पिता अमर जैन उम्र 47 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।
  2. रमेश आहुजा पिता दिनेश आहुजा उम्र 50 साल निवासी चरौदा रेलवे कालोनी थाना चरौदा।
  3. प्रदीप कुमार जगपाल पिता अप्पु कुमार जगपाल उम्र 32 साल दलदल सिवनी मोवा रायपुर।
  4. राज कुकरेजा पिता भजन लाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्रिन आहुजा थाना मोवा रायपुर।
  5. विक्की कुमार पंजवानी पिता प्रेमचंद पंजवानी उम्र 30 साल निवासी अवंति बिहार मोवा रायपुर।
  6. राम मेहवानी पिता जसराज मेहवानी उम्र 30 निवासी वसुन्धरा नगर भिलाई-3 दुर्ग।
  7. जनसन पिता तुलसी देवानी उम्र 48 निवासी मोवा रायपुर।
  8. अत्कथ जाम्पा पिता ओमप्रकाश उम्र 30 साल निवासी मोवा रायपुर।
  9. हरिश महेश्वरी पिता ईश्वरी महेश्वरी उम्र 33 साल निवासी स्टेशन चौक फुण्डर रायपुर।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *