गजब : मेहमान बनकर आया चोर, शादी के मंडप से दुल्हन का 7 लाख का..

Gajab: The thief came as a guest, the bride's wedding of 7 lakhs,

thief

Thief: सीसी कैमरा में चोर गहने से भरा बैग ले जाते आया नजर

रायपुर । thief: शादी समारोह में मेहमान बनकर शामिल होने के बाद चोर मंडप से 7 लाख का जेवरात बैग सहित चोरी कर ले गया। घटना की रिपोर्ट मंदिरहसौद थाने में दर्ज की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली चौक छोटापारा रायपुर निवासी आयुष पोद्दार 27 वर्ष पिता कमल पोद्दार ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी के बड़े भाई मानसी पोद्दार की शादी 8 दिसंबर से होटल विसलींग वुड सेरीखेड़ी में हो रहा है।

9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मेहंदी के रश्म के दौरान ज्वेलरी सामान शादी मंडप के पास एक काले रंग के एयर बैग में रखा हुआ था। जिस पर एटी लिखा हुआ है, बैग के अंदर दुल्हन का एक नग सोने का रानी हार, एक नग सोने का चोकर सेट, सोने का मांग टीका, सोने का झुमका, चांदी का पायल रखा हुआ था।

सभी जेवरात की कीमत करीब 7 लाख रुपयें के आस-पास है। किसी ने चोरी (thief) कर लिया। सीसी कैमरा फुटेज चेक करने पर एक व्यक्ति बैग चोरी कर लेकर जाते दिख रहा है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर पतासाजी में जुटी हुई है।

You may have missed