Gajab ka Jugad : दुकानदार का गजब जुगाड़…राहुल गांधी के PM बनने तक उधारी बंद…इस पोस्टर ने खरीदारी का बदला तरीका…देखें

Gajab ka Jugad : दुकानदार का गजब जुगाड़…राहुल गांधी के PM बनने तक उधारी बंद…इस पोस्टर ने खरीदारी का बदला तरीका…देखें

Gajab ka Jugad: Shopkeeper's amazing jugaad… Borrowing stopped till Rahul Gandhi became PM… This poster changed the way of shopping… see

Gajab ka Jugad

छिंदवाड़ा/नवप्रदेश Gajab ka Jugad : शहर के एक दुकान की सोशल मीडिया सहित सियासी गलियारों में बहुत चर्चा है। छिंदवाड़ा के करबला चौक की हुसैन पैलेस एंड डेली नीडस के चर्चा में आने के पीछे की वजह उनकी दुकान में लगे पोस्टर हैं।

आपने दुकानों में उधार मांगने वाले ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के कोटेशन पढ़े होंगे जैसे आज नगद कल उधार, उधार प्रेम की कैची है, उधार मांगकर शर्मिंदा नही करें।

इससे बहुत अलग अंदाज में हुसैन पैलेस के मोहम्मद हुसैन ने अपनी दुकान में पोस्टर लगाया जिसमे लिखा है कि 1जनवरी 2023 से उधारी बंद है। जब तक राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री नहीं बनते है तब तक के लिए उधारी बंद है। शहर के करबला चौक निवासी मोहम्मद हुसैन पिछले 5 वर्ष से ज्यादा समय से अपनी इस पैतृक दुकान संचालित कर रहे है।

मोहम्मद हुसैन ने बताया कि दुकान में पहले ज्यादा उधारी होती थी प्रतिदिन औसतन दो हजार रूपये का धंधा होता था जिसमे से 500 से 700 रुपए की उधारी होती थी। उधारी की वसूली सही समय पर नहीं होने की वजह आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए मैंने पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा हुआ है कि 1 जनवरी 2023 से उधारी बंद है। जब तक राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री नहीं बनते है तब तक के लिए उधारी बंद है। पोस्टर को लगाने के बाद दुकान (Gajab ka Jugad) में उधारी बिलकुल बंद हो चुकी है और अब नगद में 1 हजार का धंधा हो रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *