Gaj Rath Yatra : CM साय ने किया गजरथ यात्रा पुस्तक का विमोचन, 6 कर्मी सम्मानित

Gaj Rath Yatra

Gaj Rath Yatra

छत्तीसगढ़ में हाथी-मानव टकराव की समस्या से निपटने में अहम भूमिका निभाने वाले वन विभाग के 6 जांबाज कर्मचारियों को आज सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निज निवास बगिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन वनकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

यह वनकर्मी सम्मान (Gaj Rath Yatra) उन कर्मचारियों को दिया गया, जिन्होंने हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए कई गांवों में जान-माल के नुकसान को टालने में अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का भी विमोचन किया। यह पुस्तक जशपुर जिले में हाथियों के विचरण क्षेत्रों, संवेदनशील गांवों की पहचान, जनजागरूकता अभियानों और वन विभाग द्वारा किए गए प्रयासों का विस्तृत दस्तावेज है। इसमें स्कूल स्तर पर बच्चों को हाथियों से सतर्क रहने और सुरक्षित व्यवहार की जानकारी देने वाले अभियानों का भी उल्लेख किया गया है।

सम्मानित किए गए वनकर्मियों (Gaj Rath Yatra) में वनपाल उमेश पैंकरा, वनरक्षक दुर्गेश नंदन साय, रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) से महत्तम राम सोनी, गणेश राम, रविशंकर पैंकरा और हाथी मित्र दल के सदस्य फूल सिंह सिदार शामिल हैं। इन सभी ने जोखिम उठाकर गांवों में हाथियों की मौजूदगी की सूचना समय रहते पहुंचाई, जिससे कई बड़ी घटनाएं टल सकीं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि वनकर्मियों की सतर्कता, साहस और सेवा भावना की वजह से ही ग्रामीण इलाकों में लोगों का भरोसा कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि हाथियों के व्यवहार को समझना और ग्रामीणों को समय रहते सतर्क करना बेहद जरूरी है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

मुख्यमंत्री ने स्कूलों में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की भी सराहना की और कहा कि बच्चों को प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण से जोड़ना भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है। कार्यक्रम में कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी शशि कुमार सहित वन विभाग और प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।