BREAKING : गडकरी बोले- सरकारी अफसरों को इतनी मोटी सैलरी क्यों दें, खाया पिया…

BREAKING : गडकरी बोले- सरकारी अफसरों को इतनी मोटी सैलरी क्यों दें, खाया पिया…

gadkari scold officers, gadkari comment on salary of government officers, navpradesh,

gadkari scold officers

Gadkari scold officers : इससे पहले गडकरी ने एनएचएआई के अफसरों पर सवाल उठाया था

नई दिल्ली/ए.। Gadkari Scold Officers : समय समय पर अपने विभाग के अफसरों को टाइम लिमिट में काम करने की नसीहत देने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अफसरों को एक बार लताड़ लगाई है। एक सरकारी कार्यक्रम में गडकरी (Gadkari Scold officers) ने अफसरों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने यह तक कह दिया कि ‘आज के वक्त में अधिकारी खाया पिया कुछ नहीं और गिलास तोड़ा बारह आना की तरह हो गए हैं। साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार उनको इतनी मोटी सैलरी क्यों दें?

एनएचएआई केे अफसरों को भी लगाई थी फटकार :


इससे पहले गडकरी ने एनएचएआई के अफसरों पर सवाल उठाया था। तब नितिन गडकरी ने एनएचएआई की बिल्डिंग बनने में देरी पर विभाग के अधिकारियों को जमकर सुनाया था। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा था कि ये विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।

उन्होंने तीखे शब्दों में ये भी कहा था कि एनएचएआई में निक्कमे लोग इतने ताकतवर है कि मंत्रालय के कहने के बावजूद भी वो अपने निर्णय गलत तरीके से करते हैं। विभाग में विषकन्या जैसे लोग घुसे हुए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *