G7 Summit Updates : पीएम मोदी की जेलेंस्की, सुनक और मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक
अब से कुछ देर बाद शाम को करेंगे इटली की PM से मुलाकात
नवप्रदेश डेस्क। G7 Summit Updates : PM नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात जी7 शिखर सम्मेलन G7 Summit में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया पहुंचे। समिट के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। G7 समिट में PM मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, ब्रिटिश PM सुनक और फ्रांसीसी राष्ट्रपित मैक्रों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें G7 समिट के लिए इटली में हैं।
देर शाम इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मिलेंगे। PM मोदी लगातार 5वीं बार G7 समिट में शामिल हुए हैं। वे देर रात 3:30 बजे इटली पहुंचे थे। PM मोदी ने उन्हें गले भी लगाया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान PM मोदी ने जंग पर भारत के रुख को दोहराया। उन्होंने कहा है कि किसी भी विवाद का समाधान कूटनीति और बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है।
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, अहम तकनी, संपर्क और संस्कृति के क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने ‘मेक इन इंडिया’ पर अधिक ध्यान देने के साथ रणनीतिक रक्षा सहयोग को और तेज करने पर सहमति जाहिर की।