FSNL Job Bhilai: केंद्र सरकार के भिलाई उपक्रम में बंपर भर्ती; बीई, डिप्लोमा, एमए, एलएलबी वालों को मौका, लिंक हिंदी में

FSNL Job Bhilai: केंद्र सरकार के भिलाई उपक्रम में बंपर भर्ती; बीई, डिप्लोमा, एमए, एलएलबी वालों को मौका, लिंक हिंदी में

FSNL Job Bhilai, Central Government Job in Bhilai, Central Govt Job 2021, navpradesh,

fsnl job bhilai

FSNL Job Bhilai : वेतन प्रतिमाह 40 हजार रुपए से ज्यादा

रायपुर/नवप्रदेश। FSNL Job Bhilai :  भारत सरकार के भिलाई स्थित उपक्रम बड़ी संख्या में रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती में चयनित होने वालों को प्रतिमाह 40 हजार रुपए व इससे अधिक का मानदेय प्रदान किया जाएगा। दो पदों के लिए तो वेतन 50 हजार व 90 हजार रुपए प्रतिमाह भी है।

अधिकतर पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है जो 31-12-2020 की स्थिति में हो । इच्छुक अभ्यर्थी 20-2-2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।  ये भर्ती भिलाई स्थित फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL Job Bhilai) की ओर से निकाली गई है। इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में स्नातक, डिप्लाेमाधारी, सीए, आईसीएमए, एमबीए तथा एमए व एलएलबी वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। विभिन्न शैक्षिणिक योग्यताओं की श्रेणी के अनुरूप रिक्त पदों का उल्लेख विज्ञापन में किया गया है।

इस भर्ती के लिए इच्छुक अभयर्थियों को आवेदन सिर्फ डाक के माध्यम से भिजनवाना है। अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन कैसे व किस प्रारूप में करना है इसकी जानकारी खबर के नीचे दिए जा रहे लिंक में स्पष्ट है। इस भर्ती के तहत कंपनी द्वारा संचालन, अनुरक्षण (यांत्रिकी एवं विद्युतीय), सामग्री प्रबंधन, कार्मिक एव प्रशासन, तथा वित्त एवं लेखा आदि विभागों में अधिकारियों के रिक्त पद भरे जाने हैं। भर्ती संबंधी विज्ञापन के मुताबि पात्र एवं योग्य उम्मीदवार ही परीक्षा व साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे।

संविदा पदों की इस भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा व चयन संबंधी सभी प्रकरणों में एफएसएनएन का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में किसी प्रकार का अभिवेदन, पत्राचार स्वीकार नहीं होगा। किसी भी प्रकार के विवाद के लिए न्यायाधिकार दुर्ग (छत्तीसगढ़) होगा।    

इस भर्ती के लिए संपूर्ण जानकारी का अवलोकन करने के लिए क्लिक करें – Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *