FSI Job 2021 : फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने निकाली बड़ी भर्ती, छग में पद खाली, आज अंतिम दिन

FSI Job 2021 : फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने निकाली बड़ी भर्ती, छग में पद खाली, आज अंतिम दिन

fsi job 2021, central govt job in fsi, navpradesh,

fsi job 2021, central govt job in fsi

FSI JOB 2021 : इस भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं

रायपुर/नवप्रदेश। FSI Job 2021 : फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों में टेक्रीकल असोसिएट के पद पद बड़ी भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। फॉरेस्ट (fsi job 2021) सर्वे ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.fci.nic.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। ऑन लाइन आवेदन की जांच करने के बाद शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को वॉक इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इसमें रिटन टेस्ट और हैंड्स ऑन टेस्ट होगा जो एफएसआई के क्षेत्रिय कार्यालय नागपुर, कोलकाता, बंगलुरु और एफएसआई हेडक्वार्टर देहरादून में होगा। टेक्रीकल एसोसिएट के पद के लिए स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। विज्ञान के किसी भी विषय मेंं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण , भूगोल विषय में स्नातकोत्तर,एमसीए, आईटी या सीएस में एमएससी, आईटी, कंप्यूटर साइंस मेंं बीटेक उत्तीर्ण अप्लाई कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र के बारे मेंं विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी को ईमेल व एसएमएस केे जरिए दी जाएगी। एक अभ्यर्थी को एक ही राज्य या केंद्रशासित प्रदेश केे लिए अप्लाई करना है। ये भर्तियां संविदा आधार पर की जानी है।

आयुसीमा :

1 अप्रैल 2021 की स्थिति में अधिकतम 30 वर्ष। ओबीसी, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार छूट।

छत्तीसगढ़ में एफएसआई की इस भर्ती के तहत पोस्टिंग की जगह रायपुर होगी।

आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19 मार्च 2021

इस भर्ती संबंधी अन्य नियम व शर्तों का अवलोकन करने के लिए क्लिक करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *