फल, दवा, ऑक्सीजन… 6 इंच पाइप ही है उम्मीद; 41 मजदूरों को ऐसे पहुंचाया सामान

फल, दवा, ऑक्सीजन… 6 इंच पाइप ही है उम्मीद; 41 मजदूरों को ऐसे पहुंचाया सामान

Fruits, medicine, oxygen… 6 inch pipe is the only hope; This is how goods were delivered to 41 laborers

tunnel collapse in uttarkashi

-दो दिन पहले नई मशीन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तरकाशी। tunnel collapse in uttarkashi: उत्तरकाशी में पिछले कुछ दिनों से 41 मजदूर सुरंग में फंसे हुए है। उन तक फल, खिचड़ी, पानी और ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। ये सब छह इंच पाइप के जरिए सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचाया जा रहा है। यानी 6 इंच का पाइप अब मजदूरों की आखिरी उम्मीद है। इससे मजदूरों के परिवारों को भी उम्मीद जगी है कि मजदूर जल्द ही सुरंग से बाहर आ जाएंगे।

रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम ने दो दिन पहले 20 नवंबर को 6 इंच के पाइप के जरिए मजदूरों तक सारा खाना पहुंचा दिया है। मंगलवार को मजदूरों को रात के खाने में शाकाहारी पुलाव, मटर-पनीर और पाइप्ड चपाती भेजी गई। उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग हादसे को 11 दिन हो गए हैं। अंदर फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *