Frist Date : अपनी फर्स्ट डेट के लिए 7500 km दूर आया लड़का, जानें पूरी कहानी
नई दिल्ली, नवप्रदेश। स्कॉलैंड मे रहने वाले पैडी कैंपबेल को अमेरिका में रहने वाली ब्रिजेट केली से प्यार हो गया। तो 7563 किलोमीटर दूर उससे मिलने (Frist Date) चला गया।
इस कपल की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए हुई। दोनों अपनी पहली डेट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे और दोनों इस वायरल वीडियो में काफी ज्यादा शर्माते हुए नजर (Frist Date) आ रहे थे।
अब कपल एक दूसरे से मिलने के लिए अपनी दूसरी ट्रिप की तैयारी में जुटा है। वहीं, कपल का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दिख रहा है कि दोनों एक दूसरे से एयरपोर्ट पर मिलने के बाद काफी शरमा (Frist Date) रहे हैं।
वहीं, ब्रिजेट ने अपनी इस रोमांटिंक कहानी को टिकटॉक पर दिखाया है। ब्रिजेट ने वीडियो में दिखाया है दोनों ने कैसे एक साथ शादी अटैंड की, डांस किया, अमेरिकी खाना खाया और ब्लूस बैंड को इंजॉय किया।
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको बधाई दी। वहीं, यूजर्स तो अब कपल के अगले अपडेट का भी इंतजार कर रहे हैं। केली ने यह भी बताया कि पैडी पिछले सप्ताह ही अपने घर (स्कॉटलैंड) गए हैं।
वह बोलीं, ‘उम्मीद है अगली बार मैं स्कॉटलैंड जाऊंगी. मैं उन्हें मिस कर रही हूं।’
पैडी ने इससे पहले बताया था कि जनवरी 2022 में कोविड के बाद उनका उनके पार्टनर से ब्रेकअप हो गया था. फिर उन्होंने टिंडर ज्वाइन किया. इससे पहले कभी भी डेटिंग ऐप को यूज नहीं किया था.
पैडी कहते हैं कि टिंडर पर आने के बाद कुछ महीने बीते, फिर उनको केली का मैसेज आया. वह बोले, जब उन्होंने लगा कि वो एडिनबरा से हैं. लेकिन वह न्यू ग्लॉरस ( विस्कॉन्सिन) से थीं.