Free Yoga Session In Bhilai : तनाव भरी लाइफस्टाइल से बच्चों को निकालने के लिए “आर्ट ऑफ लिविंग” का योगाथन
भिलाई, नवप्रदेश। वर्तमान समय में जब समाज के सभी वर्गों में कोविद महामारी के कारण बीमारी, भय, चिंता और तनाव व्याप्त है, हमारे बच्चे भी इससे अछूते नहीं रहे हैं।
मुख्य रूप से दो वर्षों के अंतराल के बाद स्कूल शुरू होने और परीक्षा देने के कारण कई बच्चे तनाव और डर के कारण अपनी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे कठिन समय में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था बच्चों के लिए एक नया अभियान योगाथान 2023 शुरू कर रही है जिसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों को सूर्य नमस्कार और ध्यान का निःशुल्क अभ्यास करवाया जायेगा और
13 जनवरी सुबह 7 बजे को भिलाई -दुर्ग के 21000 बच्चे एक साथ जयंती स्टेडियम के बगल के मैदान में अपनी क्षमता के अनुसार 108 सूर्य नमस्कार और ध्यान का अनुभव करेंगे। यह अभियान न केवल बच्चों में योग और ध्यान के प्रति जागृति पैदा करेगा बल्कि उन्हें तनाव से बचने का साधन भी उपलब्ध करवाएगा।
शिक्षाधानी भिलाई के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा और मील का पत्थर साबित होगा।
भिलाई के जागरूक नागरिक होने के नाते मैं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की इस अभिनव पहल की है ।सभी बच्चों, अभिभावकों, नागरिकों और स्कूलों से अनुरोध है कि इस अभियान में बड़ चढ कर हिस्सा लें और बच्चों को तनाव मुक्त बनाने के अभियान में सहभागी बनें।