Marine Drive Raipur : पार्किंग शुल्क मुक्त है जिलेभर के सभी उद्यान एवं भ्रमण परिसर में..

Marine Drive Raipur : पार्किंग शुल्क मुक्त है जिलेभर के सभी उद्यान एवं भ्रमण परिसर में..

Marine Drive Raipur

Marine Drive Raipur

रायपुर/नवप्रदेश | बीते दिन हुए पार्किंग शुल्क की घोषणा पर आम नागरिकों द्वारा बवाल करने पर आदेश को वापस लेते हुए निरस्त कर दिया गया है | घोषणा यह थी की अब राजधानी रायपुर स्थित तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव (Marine Drive) में वाहन पार्किंग हेतु शुल्क लिया जाएगा|

मरीन ड्राइव में पार्किंग हेतु लगने वाले इस शुल्क की घोषणा के बाद से आम नागरिकों ने इस आदेश का जोरो शोरों से विरोध चालु कर दिया | बता दें की रायपुर के तेलीबांधा तालाब (बूढ़ा तालाब) स्थित मरीन ड्राइव (Marine Drive) राजधानी रायपुर का एक अति लोकप्रिय पर्यटन छेत्र है | हर शाम मरीन ड्राइव में नागरिकों की भारी संख्या देखने को मिलती है |

मरीन ड्राइव रायपुर छेत्र हर एक उम्र वर्ग के लोगों के लिए अतिप्रिय है | सुबह की मॉर्निग वाक से शाम की इवनिंग वाक तक यहां आमनागरिक दिखाई पड़ते है | मरीन ड्राइव रायपुर राजधानी का एक महत्वपूर्ण एवं चर्चित पर्यटन स्थल भी है |

क्या है पूरा मामला ?

बीते दिन शुक्रवार को नगर निगम रायपुर द्वारा एक आदेश जारी किया गया था | आदेश के अनुसार मरीन ड्राइव (Marine Drive) रायपुर में पार्किंग शुल्क हेतु टेंडर जारी किया गया था |

नगर निगम रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मरीन ड्राइव रायपुर में चार पहिया वहां जैसे कार पार्क करने हेतु 24 रूपए 4 घंटों के लिए एवं दो पहिया वहां जैसे स्कूटी, बाइक, साइकिल इत्यादि के पार्किंग हेतु 12 रूपए 12 घंटों के लिए तय किया गया था ह|

आदेश के घोषित होने के बादसे ही आम नगरिकों ने इसका कड़ा विरोध प्रदर्शन चालु कर दिया था | जिसके बाद से तुरंत इस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेते हुए रद्द किया गया |

क्या कहा महापौर ढेबर ने ?

नगर निगम रायपुर के महापौर ऐज़ाज़ ढ़ेबर ने इस पुरे मामले को संभालते हुए बताया की यह जो पार्किंग टेंडर निकलना गया था वह त्रुटिवश हुआ | इस टेंडर को तत्कालप्रभाव से तुरंत रद्द किया गया है |

महापौर ने यह भी बताया की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब (बूढ़ातालाब) स्थित मरीन ड्राइव (Marine Drive) रायपुर की जनता के लिए है | इस पर किसी भी प्रकार का कोई स्टिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा | साथ ही साथ उन्होंने कहा की – ” केवल रायपुर ही नहीं , रायपुर के सभी उद्यान पार्किंग शुल्क मुक्त है | “

नगर निगम रायपुर महापौर एज़ाज़ ढेबर का वीडियो :

Nagar Nigam Raipur Mayor Giving Statement about the Parking Tender Cancellation on Marine Drive Raipur…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *