Fraud in Axis Bank : नोटों के बंडल से भरी SSP की टेबल, 7 आरोपी गिरफ़्तार
रायपुर/नवप्रदेश। Fraud in Axis Bank : रायपुर के एक्सिस बैंक में फ़र्ज़ी तरीके से चेकबुक के सहारे धोखाधड़ी के मामलें में पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामलें में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनसे 84 लाख 95 हजार रूपये नगद जप्त किया गया है।
प्रार्थी बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर, चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया एवं उन्हीं चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया।
84 लाख 95 हजार रूपये नगद जप्त
इस प्रकार आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेईमानी के ईरादे से स्वयं के लाभ के लिए अवैधानिक तरीके से छल कर कूटरचना कर बैंक से करीबन 16,40,12,655/- रूपये का धोखाधड़ी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
इस मामलें में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एक टीम गठित कर जाँच के निर्देश दिए थे। टीम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी से प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही बैंक के अन्य कर्मचारियों से भी बारिकी से पूछताछ कर छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 के संबंध में विस्तृत जांच की गई।
एवं तकनीकी स्तर पर बारिकी से जांच किये जाने के पश्चात् प्रारंभिक जानकारी के आधार पर तत्काल एक टीम को हैदराबाद रवाना किया गया एवं थाना स्तर पर रायपुर में भी 02 पृथक – पृथक टीमें बनाकर हैदराबाद एवं रायपुर में एक साथ रेड कार्यवाही करते हुए हैदराबाद में 02 आरोपी तथा रायपुर में 05 आरोपी एक साथ अभिरक्षा में लिया गया तथा सभी से दोनों स्थानों पर पृथक – पृथक पूछताछ प्रारंभ की गई।
हैदराबाद और रायपुर से 7 गिरफ्तार
पूछताछ में रायपुर निवासी आरोपी सौरभ मिश्रा ने बताया कि उसने अपने परिचित आबिद खान के माध्यम से उसके परिचित कोटक महेन्द्रा के गुलाम मुस्तफा जिसका शासकीय विभाग में अच्छी पहचान है उसके माध्यम से मण्डी बोर्ड के कुल 60 करोड़ रूपये को एक्सिस बैंक डूण्डा शाखा में जमा करवाया जहां से 09 आर.टी.जी.एस. तथा 02 स्थानांतरण के माध्यम से कुल 16,40,12,655/-( सोलह करोड़ चालीस लाख बारह हजार छै सौ पचपन) रूपये का कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से स्थानांतरण कर दिया गया।
अभिरक्षा में लिये गये आरोपियों के पास से अब तक 84 लाख 95 हजार रूपये जप्त किया जा चुका है। साथ ही प्रकरण में अंतर्राज्यीय गिरोह के शामिल होने की जानकारी के पश्चात् दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बैंगलोर एवं अन्य कई राज्यों में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा गबन किये गये राशि की बरामदगी हेतु टीमें रवाना की गई है।
ये हुए गिरफ्तार
01. संदीप रंजन दास, उम्र 43 साल निवासी दुर्ग।
02. समीर कुमार जांगडे, उम्र 28 साल निवासी रायपुर।
03. सौरभ मिश्रा , उम्र 36 साल निवासी रायपुर।
04. मो आबिद खान, उम्र 45 साल निवासी रायपुर।
05. गुलाम मुस्तफा, उम्र 38 साल निवासी रायपुर।
06. सत्यनारायण वर्मा, उम्र 33 साल निवासी जिला मेडक तेलंगाना।
07. सांई प्रवीण रेड्डी जिला राजेन्द्र नगर तेलंगाना।