Fraud : BSP रिटायर्ड कर्मचारी से 18 लाख की ठगी, टेरर फंडिंग का डर दिखाकर ED का अधिकारी बन वसूली

Fraud : BSP रिटायर्ड कर्मचारी से 18 लाख की ठगी, टेरर फंडिंग का डर दिखाकर ED का अधिकारी बन वसूली

Fraud,

भिलाई, नवप्रदेश। भिलाई से बीएसपी से रिटायर्ड बुजुर्ग से ठगी का मामला सामने (Fraud) आया है। ठग इतन शातिर थे कि उन्होने बुजुर्ग गुमराह कर अब तक 17 लाख 36 हजार रूपए वसूल (Fraud) लिए हैं।

शातिरों ने पहले कहा के वे वित्त मंत्रालय के अफसर हैं और धमकी दी कि बुजुर्ग आतंकवादी संगठनों को पैस दे रहे हैं। इस मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। इस नाम पर शातिरों ने बुजुर्गों से अब तक लाखों की ठगी (Fraud) कर ली है।

मामला भिलाई के निवई थाना क्षेत्र का है। पहले इडी का अधिकारी बनकर पैसे लूटे। बुजुर्ग ने जब 15 लाख रुपए दे दिया तो उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने जब ठग के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो बंद आया।

इसके कुछ महीने बाद 10 मई 2022 को बुजुर्ग के मोबाइल पर किसी रजनी सैनी का काल आया। उसने अपने आप को DSP प्रर्वतन निदेशालय बताया। इसके बाद महिला ने बुजुर्ग की बात अपने श्रीकांत वर्मा नाम के सीनियर से कराई।

श्रीकांत ने बुजुर्ग को फोन पर धमकी दी उसका भेजा गया पैसा आतंकवादी व आंदोलनकारी गतिविधियों में उपयोग किया गया है। इस आरोप में पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है। इससे बुजुर्ग काफी डर गया।

उन्होंने बुजुर्ग को डराकर कार्रवाई से बचाने के नाम पर 99,999 रुपए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ट्रांसफर करवाया। इसके बाद 11 मई 2022 को फिर फोन आया और बोला गया कि आप बुरी तरह फंस गये है।

आपके केस में 2 गवाह गवाही दे चुके है। उनको मैनेज करने के लिए 99,999 रुपए गूगल पे करवा लिया। इस तरह ठगों ने बुजुर्ग से कुल 17 लाख 66 हजार719की धोखाधड़ी की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *