Breaking Live Video : ट्रैक्टर पलटने से चार ग्रामीणों की मौत,आदिवासी दिवस में शामिल होने जा रहे थे….

Breaking Live Video : ट्रैक्टर पलटने से चार ग्रामीणों की मौत,आदिवासी दिवस में शामिल होने जा रहे थे….

Four villagers died due to tractor overturning, were going to attend the tribal day.

Live Accident

दन्तेवाड़ा/नवप्रदेश। Live Accident : दन्तेवाड़ा ज़िले के कटेकल्याण में एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार ग्रामीणों की मौत हो गई। ग्रामीण आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक टेटम गांव के लगभग 30 ग्रामीण ट्रैक्टर से कटेकल्याण की ओर जा रहे थे। इस बीच टेटम एवं तेलम गांव के बीच ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर सड़क के करीब डबरी में पलट गया। इस दुर्घटना (Live Accident) में ट्रैक्टर के निचे चार ग्रामीण आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ घायलों को दूसरे वाहन से अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही बताई जा रही है। जिन ग्रामीणों की मौत हुई उनमें एक पुरुष,2 बच्चे और एक महिला शामिल है। सभी मृतक टेटम गांव के निवासी हैं।

ये हैं मृतक ग्रामीण

1) कोसा माड़वी पिता हनुमा उम्र 35 वर्ष एटम
2) दसई का वासी पिता कोसा उम्र 16 वर्ष टेटम
3) दिनेश मरकाम पिता मोहन उम्र 9 वर्ष टेटम
4) फूके कवासी पति हनु कवासी उम्र 40 वर्ष टेटम

बताया जा रहा है कि जैसे ही दुर्घटना (Live Accident) हुई उस समय डीआरजी के जवान गश्त में थे। जवानों ने घटना में शामिल पांच व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल है उन्हें कड़ी मशक्क्त के बाद ट्रैक्टर से निकला और अस्पताल भेजा। वहीँ अन्य ग्रामीणों को भी डीआरजी की टीम द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।

देखिये लाइव वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=Gtld2Y3kxAM

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *