Shocking : 15 सेकंड में देखते ही देखते बाद्य बन गईं चार लड़कियां, यकीन नहीं होता तो देख लें ये वीडियो

Shocking : 15 सेकंड में देखते ही देखते बाद्य बन गईं चार लड़कियां, यकीन नहीं होता तो देख लें ये वीडियो

four girls become tiger, video of tiger, navpradesh,

four girls become tiger

नई दिल्ली/ए.। चार लड़कियां (four girls become tiger) देखते ही देखते 15 सेकंड में टाइगर यानी बाघ बन गईं। पढ़कर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा। लेकिन यह हकीकत है। चार लड़कियां महज 15 सेकंड में बाघ बन गईं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इसे भी देखें : Amazing : गाय ने जानलेवा हमले से अपने मालिक को बचाया, देखें हृदश्स्पर्शी वीडियो

दरअसल ये चारों लड़कियां (four girls become tiger) कलाकार हैं और इन चारों ने 15 सेकंड में अपने शरीर पर बाघ का कलर पेंट कर लिया और इस मुद्रा में बैठ गई कि उनकी मुद्रा से बाद्य की आकृति बन गई।

ट्विटर यूजर रैक्स चैपमन ने इस कलाकारी का वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो कहां का है इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका लेकिन सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *