Founder Anniversary Celebration : केनरा बैंक ने संस्थापक अम्मेबाल सुब्बाराव पै की जयंती पर वृद्धजनों को खाद्य सामग्री वितरित की

Founder Anniversary Celebration

Founder Anniversary Celebration

केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर (Founder Anniversary Celebration) ने अपने संस्थापक अम्मेबाल सुब्बाराव पै की 173वीं जयंती पर सामाजिक दायित्व निभाते हुए आनंद आश्रम लाभांडी में वृद्धजनों को खाद्य सामग्री, फल और मिठाइयाँ वितरित कीं। बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम को समाजसेवा के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक माना गया।

केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर ने बैंक के संस्थापक अम्मेबाल सुब्बाराव पै की 173वीं जयंती पर विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। रायपुर स्थित आनंद आश्रम, लाभांडी में वृद्धजनों को किराना सामग्री, फल और मिठाइयाँ वितरित कर उनकी सेवा और सम्मान का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक एस.के. शुक्ला, मंडल प्रबंधक राहुल वर्मा और मंडल प्रबंधक प्रेम किशोर गुप्ता उपस्थित रहे। बैंक अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि ( Founder Anniversary Celebration ) केनरा बैंक सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों में लगातार योगदान दे रहा है।

केनरा बैंक समय–समय पर जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। बैंक प्रबंधन का कहना है कि वित्तीय सेवाओं के साथ–साथ समाज के उत्थान में योगदान देना संस्था का नैतिक दायित्व है। ( Raipur CSR Event ) ग्राहक बंधुओं ने भी इस पहल की सराहना की और बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता को सराहा।

कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव बैंक के प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल ने रखा। उन्होंने आश्रम प्रबंधन और उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। ( Social Welfare Initiative ) बैंक ने भविष्य में भी समाज के हित में ऐसे कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प दोहराया।

You may have missed