आज का बेबाक : पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने दी गीदड़ भभकी

Former Pakistani minister issues threats
Former Pakistani minister issues threats: हलगाम में आतंकी हमला कराने के बाद खुद पाकिस्तान आतंकित हो गया है। भारत के कठोर रूख अख्तियार करने से पाकिस्तान के हुक्मरानों और पाकिस्तानी आर्मी की नींद हराम है। वे अपने परिवार को विदेश भेज रहे हैं।
पाकिस्तान सेना से अफसरों और सैनिकों के धड़ाधड इस्तीफे हो रहे हैं। इसके बावजूद वो हेकड़ी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने गीदड़ भभकी दी है कि पाकिस्तान भारत पर पहले हमला करेगा और कहां से घुंसेगा यह भारत को पता ही नहीं चलेगा। पाकिस्तान जंग का आगाज तो करे उसे अंजाम तक भारत पहुंचाएगा।