कोविड-19: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दान की सैलरी और पेंशन
नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला ( Former India cricketer Laxmiratan Shukla) ने कोविड 19 महामारी (Kovid 19 Epidemic) के खिलाफ लड़ाई में तीन महीने की विधायक की तनख्वाह और बीसीसीआई (bcci) की पेंशन (Pension) देने का फैसला किया है। अब तक भारत में कोरोना वायरस के 735 मामले आ चुके हैं और पश्चिम बंगाल में दस मामले आए हैं जिनमें एक की मौत हो चुकी है।
खेल मंत्री शुक्ला ( Former India cricketer Laxmiratan Shukla) ने कहा कि हम सभी का फर्ज है कि अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दें। मैने तीन महीने की विधायक की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। मुझे बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है। मैने तीन महीने की पेंशन भी दे दी है।
लक्ष्मी रत्न शुक्ला ( Former India cricketer Laxmiratan Shukla) ने भारत के लिए 3 वनडे इंटरनेशनल साल 1999 में खेले थे। इसके बाद उनको एंकल इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से वे लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और फिर कभी मौका नहीं मिला। साल 2015 में इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था।