Former Governor Bais Reached Raipur : राजनीतिक भविष्य को लेकर बोले- BJP ही मेरा भविष्य भी तय करेगी

Former Governor Bais Reached Raipur : राजनीतिक भविष्य को लेकर बोले- BJP ही मेरा भविष्य भी तय करेगी

Former Governor Bais Reached Raipur :

Former Governor Bais Reached Raipur :

मुझे खुशी है कि, मेरा पूरा कार्यकाल बेदाग रहा और एक भी आरोप नहीं लगा

रायपुर/नवप्रदेश। Former Governor Bais Reached Raipur : महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रहे रमेश बैस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लौट चुके हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक भविष्य को लेकर BJP ही मेरा भविष्य भी तय करेगी। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, 5 सालों में तीन राज्यों का राज्यपाल रहा। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रहे रमेश बैस मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लौट चुके हैं।

एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने कहा कि, 5 सालों में तीन राज्यों का राज्यपाल रहा। मुझे खुशी है कि, मेरा पूरा कार्यकाल बेदाग रहा और एक भी आरोप नहीं लगा। यही राज्यपाल के रूप में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है।

सक्रिय राजनीति में उतरने को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, सक्रीय राजनीति में उतरूंगा या नहीं इसका फैसला पार्टी करेगी। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जो आदेश होगा, वहीं काम करूंगा।उन्होंने आगे कहा कि, पार्टी ने मुझे काफी कुछ दिया है और मैं काफी सौभाग्यशाली हूं कि, पार्टी ने मुझे इतना अवसर दिया है। कई कार्यकर्ता अपना जीवन खपा देते हैं. लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *