Former CM Shivraj Delhi invited : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया, नई जिम्मेदारी मिलना संभव
आज शाम होने वाले थे रवाना अब समय परिवर्तित, कल दोपहर 12 बजे जायेंगे दिल्ली
नवप्रदेश डेस्क। Former CM Shivraj Delhi invited : MP के पूर्व CM और जगत मामा कहलाने वाले शिवराज सिंह को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आमंत्रित किया है। इसके साथ ही सियासी गलियारे में कयास लगने लगा है कि शिवराज सिंह को कोई अहम् जिम्मेदारी संगठन देगा। बता दें शिवराज ने व्यथित मन से कहा था कि मांगने जाने से बेहतर मर जाना पसंद करूंगा।
बता दें कि MP में चुनाव परिणाम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत और मुख्यमंत्री रहते लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना लागु कर शिवराज ने खूब लोकप्रियता हासिल किये। बावजूद इसके उन्हें संगठन ने अनदेखी करते हुए सत्ता से दूर कर दिया था।
दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। चुनाव रिजल्ट के बाद शिवराज का यह पहला दिल्ली दौरा होगा। पिछले दिनों नड्डा ने शिवराज की नई भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था, ‘हम इनके कद के अनुसार काम देंगे। इनके अनुभव का अच्छे तरीके से उपयोग करेंगे।’ माना जा रहा है कि पार्टी ने शिवराज की नई भूमिका तय कर ली है।
CM पद छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 12 दिसंबर को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे भावुक दिखे थे। उन्होंने कहा था, ‘प्रदेश की जनता ने मुझे अपने ही बीच का माना। छोटे-छोटे बच्चे मुझे मामा कहकर बुलाते हैं तो मैं उन्हें चूमता, गले लगाता हूं। यह मैं कभी नहीं भूलूंगा। अपनी जनता का हृदय से आभारी हूं।’
महिलाओं के भावुक होकर रोने पर उन्होंने कहा था- ‘भाई बहन के रिश्ते हों, मामा या भांजे के रिश्ते हों, मैंने पहले भी कहा है कि भाई का रिश्ता विश्वास का है और मामा का रिश्ता प्रेम का है।