पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश का ट्वीट से पलटवार

 पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश का ट्वीट से पलटवार

dr raman singh

फर्जी किस्सों, झूठी बातों से अक्सर सच्चाई के कद को नापा करता हूं : भूपेश बघेल

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह Dr. raman singh  के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel ने तीखा पलटवार किया है। श्री बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा-फर्जी किस्सों, झूठी बातों से अक्सर सच्चाई के कद को नापा करता हूं। आदर्श गौठान अमोरा की आज सुबह की तस्वीरें।

ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह Dr. raman singh  ने अपने ट्वीट में लिखा था-तुम्हारी फाईलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel ने अपने ट्वीट में पोस्ट किया- जी, जो गौठान आपकी फाईलों में आदर्श दर्जा प्राप्त हैं, उनकी जमीनी हकीकत से शायद आप अनभिज्ञ हैं।

चारा-चारवाहों के अभाव में ताले जड़े गौठान देखकर जनता आपसे जवाब मांग रही है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार के नरवा-गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना के त्वरित क्रियान्वयन, गांवों में आदर्श गौठानों की स्थापना आदि को लेकर इस समय ग्रामीण अंचलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *