Former CM के ओएसडी रहे दुष्कर्म आरोपी ओपी गुप्ता की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने...

Former CM के ओएसडी रहे दुष्कर्म आरोपी ओपी गुप्ता की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने…

former cm, dr raman singh osd, op gupta, sent to judicial remand, navpradesh,

former cm, osd op gupta

रायपुर/नवप्रदेश । पूर्व (former cm)  सीएम डॉ. रमन सिंह के ओएसडी (dr raman singh osd) रहे ओपी गुप्ता (op gupta) को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक रिमांड (sent to judicial remand) पर भेज दिया गया है।

ओपी गुप्ता पर एक राजनांदगांव जिले के एक गांव की नाबालिग ने दुष्कर्म (rape case) का आरोप लगाया है। नाबालिग की शिकायत पर गुप्ता के खिलाफ रायपुर के महिला थाने में प्रकरण दर्ज किया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गुप्ता की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम (former cm) डॉ. सिंह (dr raman singh osd) ने कहा था कि पुलिस से तथ्य मंगाए गए हैं, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं नाबालिग का यह कहना भी है कि ओपी गुप्ता (op gupta) ने उसे दुष्कर्म की बात किसीको बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पूर्व सीएम के ओएसडी रहे गुप्ता को फास्ट ट्रैक में पेश किया गया। जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial remand) में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *