हिंसा मामले में पूर्व सीएम फडणवीस से हो सकती है पूछताछ, हुआ ये बड़ा खुलासा

हिंसा मामले में पूर्व सीएम फडणवीस से हो सकती है पूछताछ, हुआ ये बड़ा खुलासा

former cm devendra fadanvis, bhima koregaon violence case,interrogation, navpradesh,

former cm devendra fadanvis

मुंबई/नवप्रदेश। पूर्व (former cm devendra fadanvis) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भीमा कोरेगांव (bhima koregaon violence case) हिंसा के एक मामले में पूछताछ (interrogation) हो सकती है।

महाराष्ट्र के भीमा कारेगांव (bhima koregaon violence case) में आयोजित यल्गार परिषद व उसके बाद हुई हिंसा के मामले को लेकर पूर्व (former cm devendra fandavis) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पूछताछ ( interrogation) के लिए बुलाया जा सकता है। यहु खुलासा जांच आयोग की ओर से किया गया है।

भीमा कोरेगांव मामले की जांच के िलए गठित आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जेएन पटेल ने कहा कि फडणवीस को योग्य समय पर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

न्याय व सत्य के लिए फडणवीस को सहयोग करना चाहिए। बता दें कि इस मामले के पक्षकार आयोग से मांग कर रहे हैं कि भीमा कोरेगांव मामले में फडणवीस से भी पूछताछ की जाए।

गौरतलब है कि भीमा कारेगांव हिंसा के वक्त फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे व गृहमंत्रालय भी उन्हीें के पास था। वहीं जांच आयोग ने अब इस भीमा कोरेगांव मामले में गवाहों के बयानों की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *