Former CM Bhupesh said : मजदूरों को लड्डू खिलाकर भूपेश बोले- सरकार की योजनाएं केवल होर्डिंग्स पर

Former CM Bhupesh said : मजदूरों को लड्डू खिलाकर भूपेश बोले- सरकार की योजनाएं केवल होर्डिंग्स पर

Former CM Bhupesh said:

Former CM Bhupesh said:

साय सरकार पर तंज कसते हुए बघेल बोले- 2 दिन पहले ही मंत्रियों के विभाग बांटें गये हैं, अभी कइयों को बंगला और ऑफिस तक नहीं मिला है

रायपुर/नवप्रदेश। Former CM Bhupesh said: मजदूरों के साथ नया साल मनाते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल श्रमिकों को अपने हाथों से लड्डू भी खिलाया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले- जब धरातल पर आएंगे तब उन पर बात होगी। उन्होंने कहा- सरकार का काम है वो वादें किए गये हैं उन्हें पूरा किया जाए। सरकार की योजनाएं अभी केवल होर्डिंग्स में नज़र आती हैं।

बघेल ने हर साल की तरह इस साल भी पहला दिन मजदूरों के साथ मनाया। बघेल गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन के पास मजदूरों के बीच साल का पहला दिन मनाया।

नए साल के संकल्प पर भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ खुशहाल रहे, छत्तीसगढ़ के लोगों को कोई कष्ट ना हो, यही हमारा संकल्प है। 2024 में चुनाव भी नजदीक है। 14 जनवरी से राहुल जी यात्रा शुरू कर रहे हैं। न्याय यात्रा में हम शामिल होंगे छत्तीसगढ़ को भी जोड़ेंगे।

भूपेश बघेल ने कहा 2 दिन पहले ही मंत्रियों के विभाग बांटें गये हैं। किसी को बंगला नहीं मिला है किसी को ऑफिस। सरकार की योजनाएं अभी केवल होर्डिंग में है पहले उन्हें धरातल पर आने दीजिए। अभी तो केवल हम उनकी योजनाओं को होर्डिंग पर ही देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *