पूर्व सीएम और कैबिनेट मंत्री के शहर में भी शमशान में रात कटने मजूबर हुआ परिवार
-
मौसम हुआ मेहरबान सकरी नदी में 5 साल बाद देखा गया भारी उफान
-
किसानों के चेहरे खिले, नदी व नालों में बनी बाढ़ की स्थिति
कवर्धा। सकरी नदी sakri nadi पूरे उफान पर आसपास बसने वाले लोग दहशत में कवर्धा (kabirdham) कल रात से हो रही तेज बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर कर रख दिया है स्थिति ऐसी है कि लोग अब श्मशान घाट के किनारे मृतक के कार्यक्रम किए जाने वाले स्थानों का सहारा लेकर रात गुजारने भी मजबूर हो रहे हैं।
ऐसा ही नजारा सकरी नदी sakri nadi के किनारे होली क्लास के पास देखने को मिला नाथ परिवार के लोग रात भर अंतिम कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्थान पर बैठे रहे।
तेज बारिश के चलते उनके पास खाने को एक दाना भी नहीं बचा अपने तीनों बच्चे के साथ में रतजगा करते रहे और सुबह तक भी उन्हें कोई सहारा नहीं मिला सकरी नदी कि भय वाहक बाढ़ से लोगों की रातों की नींद उड़ चुकी थी रमेश नाथ योगी ने बताया कि देर रात्रि से बढ़ते हुए बाढ़ ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था जैसे तैसे करके घर में रखे होंगे पंखा टीवी सहित अन्य सामानों को निकाल कर रखा गया वही खाने के लिए कोई सामग्री नहीं बच पाई।
वहीं सुबह बिलासपुर मार्ग में लम्बी ट्रको की लाइन लगी रही। वाहन चालक पानी कम होने का इंतजार घंटो तक करते रहे। इसके साथ ही यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस तेज बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
सकरी नदी sakri nadi का यह उफान लगभग 5 वर्षों के बाद देखने को मिल रहा है।
इसके साथ ही सकरी नदी sakri nadi के किनारे बसे हुए लोगों के मकान भी खाली करा दिये गये जिससे बाढ से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। आम लोगों की सुरक्षा को लेकर बाद संबंधित पुख्ता इंतजाम भी किये गये है तथा सकरी नदी sakri nadi के दोनों छोर पर सुरक्षा के हिसाब से पुलिस बल भी तैनात किये गये है।
लगातार दो दिन की बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। नदी-नाले उफान पर आ गए। नदी-नाले में 6-7 फीट पानी बहने लगा। वनांचल के गांव, ब्लॉक और जिला मुख्यालय से कट गए।
बोड़ला ब्लॉक के तरेगांव क्षेत्र में में बाढ़ की स्थिति है। वहीं वनांचल के ज्यादातर पूल में पानी उपर से गुजर रहें है। नदी-नाले तालाब सहित खेत लबालब हो गए है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग जान जोखिम मे डालकर नदी नाले पार करने मजबूर हो रहे हैं। शनिवार को दिनभर व रविवार को बारिश से पुल-पुलिया व रपटा के उपर पानी बहने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
नदी में भारी पानी के चलते लोगों को 5 से 7 किमी की दूरी पैदल आना जाना करना पड़ रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण व पहाड़ों व जंगलों का पानी नदी-नालों में आ रहा है। जिसके चलते बाढ की स्थिति बनी हुई है। लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार के बारिश के चलते 5 साल बाद सकरी नदी के पूल के उपर से पानी बहने लगा। इस कारण नेशनल हाईवे जाम रहा। यात्री बस समनापुर के पूल से होते हुए जबलपुर व बिलासपुर के लिए निकली।